क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

ग्राम पंचायत कोरबी (सिं) सरपंच श्री कीर्ति कुमार ऊइके जी के पहल श्रद्धांजलि योजना के तहत मृतक परिवार को तत्कालीन 2100/- रुपए देकर सहयोग प्रदान किया।

 


कोरबा (आई.बी.एन -24) ग्राम पंचायत कोरबी (सिं) के सरपंच श्री कीर्ति कुमार उइके जी के द्वारा श्रद्धांजलि योजना के तहत 2100/ रूपए की राशि स्वर्गीय हूलासा बाई महंत के निधन पर तीजवा के दिन उनके घर (महंत मोहल्ला) पहुंच कर इस दुखद घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करते हुए राशि प्रदान किया। सरपंच ने भगवान से प्रार्थना भी किया कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और पीड़ित परिवारजन को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे।
सरपंच श्री कीर्ति कुमार ऊइके जी का कहना है कि समाज सेवा के लिए मुझे जनताओं ने चुना है मै हमेशा आगे रहूंगा मुझे जिस उद्देश्य से जनताओं ने चुना है मै कोशिश करूंगा कि उनकी हर पहलू में खरा उतरु और जनसेवा करूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं प्राचीन काल से ही ग्रामीण भारत के सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जीवन में पंचायतों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। इन पंचायतों का प्रशासन चलाने की जिम्मेदारी स्वयं ग्रामवासियों को दी गई है। जिसे ‘स्वशासन’ कहते हैं। स्थानीय स्वशासन में मुखिया को सरपंच कहा जाता है। स्थानीय लोकतंत्र में सरपंच पद बहुत ही प्रतिष्ठित और गरिमापूर्ण है। सरपंच ग्रामसभा द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत का सर्वोच्च प्रतिनिधि होता है। सरपंच कई तरह की पहलें करते हैं, जैसे कि पंचायत के विकास के लिए नेतृत्व करना, बालिका पंचायतों की स्थापना करना, और दुर्व्यवहार मुक्त गांव बनाने की पहल करना, सरपंच, गांव के विकास के लिए निर्णय लेते हैं और प्रधान को ग्रामीणजन समर्थन देते हैं। सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यक्तियों के लिए श्रद्धांजलि योजना लागू की गई है। उक्त योजना के तहत परिवार के मुखिया या किसी कमाऊ, सदस्य की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए तत्काल एकमुश्त वित्तीय सहायता राशि मृतक के परिवार को दी जाती है श्रद्धांजलि योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत परिवार जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार स्वत: शामिल सूचकांक या किसी वंचन सूचकांक में शामिल है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!