WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

घर के अंदर मे फांसी लगाकर युवक ने किया अपना इहलीला समाप्त…….!

संवाददाता :अजय महंत

कोरबा/कटघोरा(आई.बी.एन.-24 न्यूज) कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े बांका निवासी संजय नेताम पिता स्व. श्री इंदल नेताम उम्र 28 वर्ष ने अज्ञात कारणों से अपने घर के म्यार मे गमछा से फांसी लगा कर अपना इहलीला समाप्त कर लिया,घर वालों की जानकारी के अनुसार यह घटना लगभग 2.30बजे दिन का है,जिस समय घर के सभी सदस्य खेत गए हुए थे, ज़ब आ कर देखा तो वह अपने घर के बंद कमरे मे उसकी लास फांसी के फंदे से लटकते मिला, घर के सदस्यो को बुला कर दरवाजा को तोड़ कर देखा गया तो फांसी पर लटका हुआ मिला फिर तत्काल लड़के के बड़े भाई ने थाना को सूचनार्थ किया गया।

किन कारण ये कदम उठाया गया यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!