दुखद घटना : सोए हुए 3 वर्षीय मासूम बच्चे के मुंह में छिपकली घुसने से बच्चे की हुई मौत , क्षेत्र में शोक का लहर ।
संवाददाता : साबिर अंसारी की विशेष ख़बर
कोरबा (आई.बी.एन- 24) थाना बाकी मोगरा अंतर्गत नागिन भाटा में रहने वाले जगदीश सांडे पिता राजकुमार सांडे का तीन वर्षीय पुत्र के मुंह में आज सुबह एक छिपकली घुस गई जिसके वजह से बच्चे की मृत्यु हो गई।
बताए अनुसार आज सुबह के वक्त बच्चे की मां लगभग 8 बजे कुछ लेने के लिए पास की दुकान गई हुई थी, तब उनका 3 वर्षीय पुत्र सोया हुआ था, जहां से वापस आई और जब मां की नजर बच्चे पर पड़ी तो बच्चे के मुंह में एक छिपकली घुसा हुआ दिखा जिसका सिर्फ पूछ ही बाहर नजर आया बाकी का धड़ मुंह के अंदर था,, और जब बच्चे को पास जाकर देखा तो बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी,,,।
घटना लगभग सुबह आठ बजे की है, इस हृदय विदारक घटना से पूरे मोहल्ले वाशी की आंखे नम हो गई मामले की सूचना पर थाना बाकी मोंगरा से प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे व टीम घटना स्थल पहुंच पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया, मर्ग की सही समय और कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।