क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

वर्तमान सरपंच से नाराज दिखे ग्राम पंचायत पाथा की जनता .., शौचालय निर्माण का पैसा आहरण कराकर खा गया सरपंच ..।

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा (आईबीएन 24) जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत के ग्राम पंचायत पाथा के वर्तमान सरपंच ललिता देवी ओरकेरा और उसके पति के भ्रष्ट हरकत से बहुत नाराज दिखे ग्रामीण ।
ग्रामीणों ने कहा स्वस्थ्य भारत मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2023- 2024 दौरान ग्राम पंचायत पाथा में आम जनता के सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण होना था जिसका पैसा हितग्राहियों के खाते पर आ चुका था जिसे सरपंच पति परमेश्वर सिंह ओरकेरा एवं पंच द्वारा शौचालय का निर्माण कराने के नाम से हितग्राहियों द्वारा रकम खाते से आहरण कराकर शौचालय निर्माण कराने का लोगों को आश्वासन देकर सरपंच ललिता देवी ओरकेरा और
सरपंचपति द्वारा डकार लिया गया सारा पैसा ,अब तक नहीं हुआ शौचालय का निर्माण ।
ग्राम पाथा की जनता पत्रकारों से खुल कर सामने रूबरू होकर बोली की वर्तमान महिला सरपंच को बड़ी उम्मीद के साथ हम लोगों ने प्रचंड बहुमत से जिताया था और ग्राम के विकास की भी पूरी उम्मीद रही लेकिन सरपंच के द्वारा लोगों के छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के नाम से सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का भी पैसा आहरण करा कर जनता से ले लिया गया उन्होंने सरपंच की आलोचना करते हुए कहा कि भले ही सरकारी दस्तावेजों में पूरा गांव खुले में शौच मुक्त हो गया हो लेकिन अभी भी गांव में 50 प्रतिशत शौचालय का निर्माण नही हुआ है । सरपंच द्वारा पैसा लिए वर्ष भर से ऊपर हो गया और अब चुनाव का समय भी आ गया लेकिन शौचालय का निर्माण नही हो पाया ग्रामीणों ने कहा की ग्राम पाथा के साथ साथ आश्रित ग्राम गाड़ाघाट और बोड़ानाला करके 70 से 80 घरों से पैसा सरपंच के कहने पर उसके पति और पंच के द्वारा ले कर आज तक शौचलय का निर्माण नही कराया गया है ।
ज्ञात हो की ग्राम पाथा जंगली क्षेत्रों में बसा ग्राम है और आए दिन भालू और हाथी जैसे वन्य जीवों का दिख जाना आम बात है जिसमे ग्राम के बच्चे,पुरुष और महिलाएं रात्रि में शौच के लिए घर से बाहर निकलना खतरे और डर के साए में जाने के लिए मजबूर है
लोगों ने यह भी कहा की कई घरों में शौचालय नहीं बने है और जो बने भी है तो अधिकांश घरों में उसका प्रयोग नहीं हो रहा है लेकिन समय के अनुसार ग्रामीण जागरूक भी हो रहें है और शौचालय का उपयोग भी करना शुरू कर रहें है । उन्होंने कहा की सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए जो रकम हमारे खाते पर आया था जिसे सरपंच द्वारा ले लिया गया है उसे वापस करे हम अपना शौचालय स्वयं बना लेंगे ऐसा कहकर लोगों ने गुजारिश किया ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!