WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

बदल गई सरकार नहीं बदली विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था,सुबह से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के गृहग्राम पंचायत में लो वोल्टेज ,नवरात्र में जनता हलाकान ,आक्रोशित।

कल मेंटेनेंस के नाम पर तुमान फीडर में घण्टों बंद थी बिजली बंद

कोरबा (आई बी एन -24) भाजपा से कांग्रेस, कांग्रेस से भाजपा ,अब फिर सत्ता में भाजपा आ गई लेकिन औद्योगिक जिला कोरबा के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बरपाली विद्युत वितरण केंद्र के तुमान फीडर की बदहाल विद्युत व्यवस्था नहीं बदली। पूर्व सांसद डॉ स्व बंशीलाल महतो व पूर्व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के गृह ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में सुबह से लो वोल्टेज की समस्या से हलाकान है।

 

बिजली पर निर्भर बोरवेल्स से लेकर तमाम उपकरण ऐसी स्थिति में उपयोगहीन हो गए हैं। लो वोल्टेज से उपकरणों के खराब होने की भी संभावना बढ़ जाती है। चैत्र नवरात्रि के पर्व में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के रूखे व्यवहार की वजह से जनता हलाकान है। मंगलवार 9 अप्रैल को 11 केवी मेंटनेंस की वजह से तुमान फीडर में प्रातः 8 से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद थी। इसके अलावा आए दिन जरा सी मौसम खराब होने व साफ रहने पर भी घण्टों बिजली गुल हो रही है । जिससे उपभोक्ता खासे नाराज हैं। चुनावी बेला में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से कहीं सत्तापक्ष को जनाक्रोश का सामना न करना पड़ जाए।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!