WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़

मोरगा : लापरवाही पूर्वक तेज़ रफ्तार कार चालक की कार मोटर साइकिल सवार को ठोकर मरते हुए , गैरेज में जा घुसा बाल- बाल बचे ग्रामीण।

संवाददाता : हजरत खान

मोरगा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत दुरस्थ वनांचल छेत्र मोरगा में हादसों का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर की कार अनियंत्रित होकर गैरेज में जा घुसा शारदा पेट्रोल पंप के बगल में मोटर साइकिल गैरेज तेज रफ्तार कार की लपरवाहीक पूर्वक दुकान में घुस गया। 4 लोग में से 3 लोग गंभीर रूप से घायल जिससे गैरेज में बैठे ग्रामीणों को चोटें आई है , तेज रफ्तार की कहर दिन ब दिन बढ़ता चला जा रहा है हादसों का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले पा रहा ग्रामीणों में आक्रोश शिकायतकर्ता ने इस संबंध में मोरगा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज किया है।


नागेंद्र सिंह पिता- नन्द किशोर उम्र २१. वर्ष पता ग्राम मोरगा चौकी मोरगा थाना बांगों का निवासी हूँ शारदा पेट्रोल पंप के पास मोरगा पास मेन रोड किनारे गैरेज चलाता हूं तो आज दिनांक 9/4/2024 को मैं अपनी गैरेज में गाड़ी रिपेयर कर रहा था उस समय आस पास के अन्य दुकान वाले तथा ग्राहक भी वहा पर थे ग्राहकों की गाड़ी गैरेज के सामने रोड़ किनारे खड़ी थी तभी दोपहर करीबन 1:40 बजे, स्विफ्ट क्रमांकCG 16 CQ 8214 का चालक के द्वारा अपनी बहन के साथ तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए।

मोटर साइकल में जा रहे राम सिंह एवं विजय को ठोकर मारकर एक्सीडट कर दीया एवं फिर तेजी एवं लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए लाकर मेरे गैरेज के पास बैठे बिहानी बाई मंझकार एवं राम प्रसाद को ठोकरमारकर एक्सीडेंट कर दीया जिससे उनको चोटें आई एवं मेरे गैरेज के पास खडी मोटरसाइकल महेन्द्र शर्मा की CG 12 DD 7796 दीलिप लेप्पी की CG 12 BJ 3032, चमरा लाल की 1412AW6549 प्रितम सिंह CG 15 DH 8024, राम प्रसाद , सुनिल निषाद ने (CG IO AA 9151 लालमन CG128A 0355 को ठोकर भारते हुए नागेन्द्र सिंह की दुकान में जा घुसा जिससे लाखों की समानों को छ्तिग्रस्त कर दिया एक वहां बैठे ग्रामीण जन बाल- बाल बचे इस प्रकार लापरवाही से चलने वाले ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज के लिए मोरगा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज किया गया है

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!