क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

बाकी मोगरा में आज से शुभारंभ हुआ पांच दिवसीय श्री राम (राष्ट्र) कथा देखे पूरी खबर

संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट

बांकी मोगरा (आई.बी.एन 24 न्यूज): जिला कोरबा के नव निर्मित नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा में आज दिनांक 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार से महाशिवरात्रि तक पांच दिवसीय श्री राम (राष्ट्र) कथा का आयोजन का भव्य शुभारंभ किया गया, कथा प्रतिदिन सायं 4:30 बजे से 7:30 बजे तक की जानी है, इस पुण्य अवसर पर स्वामी विवेकानंद आश्रम अम्बिकापुर के संत श्री रामानंद सरस्वती जी के मुखारविंद से प्रथम दिवस पर राष्ट्र कथा सुनाई गई।

पांच दिवसीय श्री राम (राष्ट्र) कथा भारतीय संस्कार को जागृत करने पृथक तरह की कथा का आयोजन किया जा रहा है, कथा का आयोजन समस्त बाकी मोगरा के निवासियों द्वारा जन सहयोग लेकर किया जा रहा है,,,
प्रत्येक दिन श्री रामायण आरती के साथ साथ भारत माता की आरती होगी। तत्पश्चात भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा।

स्वामी रामानंद सरस्वती जी ने अपने संबोधन में बताया कि श्री राम राष्ट्र कथा के माध्यम से भारत को एक संगठित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है,,,।

महाराज जी कथा वाचक के साथ साथ एक अच्छे योगासन गुरु भी है इनके द्वारा लगभग 30 वर्षों से योग की शिक्षा दे रहे है इनके द्वारा इंदौर, शहडोल, अंबिकापुर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, गढ़वा, चंडीगढ़, कलकत्ता, दिल्ली, मुंबई, ग्वालियर,बनारस, भोपाल समेत पूरे भारत में योग प्रशिक्षण दे चुके है।

पांच दिवसीय श्री राम राष्ट्र कथा के दौरान यहां भी योग की शिक्षा देंगे जो सुबह 06.30 से 07.30 बजे तक योग सिखाएंगे, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मुलाकात और बीमारियों की उपचार औषधि के माध्यम से करेंगे जो निशुल्क परामर्श होगा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!