कोरबा/कटघोरा (आई. बी. एन -24)
ग्राम पंचायत पंडरीपानी तहसील कोरबा जिला कोरबा का मामला है एक ही गांव में रहने वाले शिवा उरांव पिता श्याम लाल उरांव जाति उरांव उम्र 23 वर्ष ग्राम पंडरीपानी तह जिला कोरबा छत्तीसगढ़ मूल निवासी प्रेमिका राधिका कुमारी पिता अमर सिंह मंझवार उम्र 19 वर्ष ग्राम पंडरीपानी पो,आ, गोढ़ी तह जिला कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी दोनों का प्रेम संबंध तीन वर्षो से चल रहा था जो लड़की की माता पिता को पसंद नहीं था इस लिए दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली कटघोरा रजिस्टार ऑफिस आकर लव मैरिज कर ली और हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर पंडित प्रदीप उपध्याय के द्वारा यथा विधीवत्त शादी सम्पन्न किया गया दो गवाहों के सांथ शास्त्र और कानूनी रूप रेखा के साथ विवाह किया गया, गवाह (1) देव प्रसाद पिता परदेशी पंडरीपानी गोढ़ी (2) श्याम लाल पिता मालिकराम पंडरीपानी गोढ़ी कोरबा गवाह के रूप में मौजूद रहे। यदि किसी को आपत्ति हो तो रजिस्टार ऑफिस आकर पंद्रह दिवस के अंदर दावा आपत्ति लगा सकते हैं।