
कटघोरा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के अधीन ग्राम पंचायत सिंघिया में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया, भारत में प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। सरकार में जवाबदेही के भारतीय लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए 2014 में सुशासन दिवस की स्थापना की गई थी। इस तारतम्य में ग्राम पंचायत सिंघिया में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्दे श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 जन्म जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर ग्राम पंचायत सिंघिया अटल चौक में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विवेक मारकंडे, चतुरभुवन नायक, मनहरण दास महंत ,लक्ष्मण सिंह कंवर, सूर्य भवन, रतन नायक, दर्शन नायक ,मदन सिंह, सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहें।