क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

ग्राम पंचायत कोरबी (सिं) के नायक पारा मोहल्ला में 10 लाख रुपए लगत की सी.सी. रोड निर्माण की भूमि पूजन किया गया।

कटघोरा (आई.बी.एन -24) पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (सिं) के नायक पारा मोहल्ला में 10 लाख रुपए लागत की सीसी रोड़ निर्माण की भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम नारायण उरेती जिला पंचायत सदस्य छेत्र क्रमांक 10 पसान ,रायसिंह मरकाम पु.जिला पंचायत सदस्य छेत्र क्रमांक 11 चोटिया,प्रदीप जायसवाल जनपद सदस्य, श्रीमती पुनीताराम सिंह कंवर, चतुर्भुवन नायक, उपाध्यक्ष भाजपा, कीर्ति उइके, मनहरन दास महंत, रतन नायक।

सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर सीसी रोड निर्माण की आधारशिला रखी गई,यह सीसी रोड निर्माण की लागत 10 लाख रुपये की लागत से होगा, उन्होंने बताया कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या आर्थिक मदद हो या फिर रोजगार हो, इसके साथ-साथ जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की गई है। सरकार निरन्तर विकास कार्यों एवं जनमानस की आवश्यकताओं की पूर्ति करने प्रयासरत् है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!