क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

खोड़री गेवराबस्ती मे रावण अभी जिंदा है ?यहाँ विराजमान रावण का जीवनकाल 13 अक्टूबर तक बढा।

संवाददाता – मंगलम महंत |

हरदीबाजार(आई.बी.एन-24न्युज़) मौसम विभाग की चेतावनी के बाद खोड़री गेवराबस्ती के समिति के द्वारा मौसम की नजाकत को देखते हुए एवं दर्शक गण आम जनता की आनंद व मनोरंजन की चिंता करते हुए,होने वाले रावण दहन दशहरा कार्यक्रम पहले 4अक्टूबर फ़िर 7अक्टूबर को निरस्त करके अब 13 अक्टूबर रखा गया है,यह समिति की अगवाइ तथा खोड़री गेवराबस्ती के सहयोग से सांतवा वर्ष कार्यक्रम मनाया जाएगा,इस कार्यक्रम मे डांस प्रतियोगिता रक्खा गया है जो कार्यक्रम को ख़ास बनाता है,जिसमे प्रतिभागियो के लिये इनाम 48713 रुपये रक्खा गया है,जो की ग्रुप व एकल पुरस्कार करके 13 पुरस्कार स्थान मे विभाजीत किये है,कार्यक्रम मे स्थानीय कलाकार के अलावा दूसरे जिला व अन्तरराज्य के कलाकारो की नृत्य प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

यह की मौसम विभाग ने मौसम की ख़राबी व गरज चमक वज्रपात को लेकर अगले 8-9अक्टूबर तक अधिसूचना जारी किया है,इसे मददेनजर रख कर रावण दहन व डांस कार्यक्रम को अगले 13 अक्टूबर को रक्खा गया है,जिसमे समिति के द्वारा बार बार तिथि दिनांक बदले जाने पर होने वाले असुविधा के लिये हमारे न्युज़ चैनल(आई.बी.एन-24न्युज़)के माध्यम से खेद प्रकट किया है |

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!