रमा को छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय महात्मा ज्योतिबाफुले शिक्षा अवार्ड मिला।
कटघोरा (आईबीएन-24) रमा साहू महिला संगठन के अध्यक्ष कटघोरा को ज्योतिबा फुले शिक्षा रत्न अवार्ड छत्तीसगढ़ स्तर पर धमतरी में आयोजित सम्मान समारोह में साल, श्रीफल, प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि श्रीमती साहू आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को निशुल्क सिलाई सिखाकर आर्थिक सशक्तीकरण के लिए 15 सौ से अधिक महिलाओ को , कढ़ाई, ब्यूटी पार्ललर प्रशिक्षण,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे सीनेटरी
पेड,ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में
मास्क वितरण किया था। विधिक की निशुल्क जानकारियां आदि दिया गया था तथा शिक्षा,बाल निःशक्त कल्याण,खेल स्वास्थ्य बाल वीरता,ग्रामोत्थान,दलिताउथान, महिला सशक्तीकरण,शिक्षणिक गुणवता,विकास नशाबंदी,लोककला, साहित्य संस्कृति,व्यक्तित्व,परिस्कार एवं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्र में बहु आयामी रचनात्मक माध्यमों से सकारात्मक परिवर्तन व महतत्वपूर्ण
दिया है। इनका कार्य उत्कृष्ट एवं प्रभावोत्पादक है।जिसके लिए इनको यह सम्मान महात्मा ज्योतिबाफुले शिक्षा रत्न अवार्ड प्रदान किया गया है। पूर्व मे कोरोना योद्धा सम्मानित हो चुकी हैँ।