Uncategorized

कोलिहामुड़ा के ग्रामीण कुआं का पानी पीने मजबूर।

 

कटघोरा(आईंबीएन-24) ग्राम पंचायत कोलिहामुड़ा मे पानी के लिए जनता त्रस्त हैँ जनप्रतिनिधि अपने मस्त है पंचायत सचिव हड़ताल मे व्यस्त हैँ पेयजल व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने भाजयुमो के पूर्व प्रदेश राजेश यादव से गुहार लगाई हैँ।
ज्ञात हो कि ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों को आवेदन पत्र दिया गया है किन्तु अब तक कोई समाधान नही किया गया है। कुआँ का पानी पीते है ग्रामीण हेंड पम्प बंद है तथा कुछ हेंड पम्प मे लाल रंग का पानी निकल रहा है।
श्री यादव ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है शीघ्र ही समस्या का निराकरण होगा। समाधान नही होने पर वृहद स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
यंहा यह बताना लाजिमी होगा कि चुनाव के समय तरह तरह का वायदे किये जाते है लेकिन चुनाव जितने की बाद जनप्रतिनिधि भ्र्स्टाचार के गर्त मे चले जाते है। विकास की बाते से पिछा छुड़ाकर अपना विकास मे लग जाते है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!