
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा (आई.बी.एन- 24) पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 मातिन क्षेत्र में इस बार चुनावी मुकाबला रोचक होता जा रहा है। क्षेत्र के दिग्गज प्रत्याशी पवन सिंह पोया
जनपद सदस्य पद के लिए ताल ठोक दीए है और अपने कार्यक्षेत्र अन्तर्गत के गांवों में व्यापक जनसंपर्क कर रहे हैं। पवन सिंह पोया का कहना कि वे गांवों के विकास और मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ग्रामीणों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी चुनावी स्थिति मजबूत होती जा रही है।
श्री पोया ने बताया की पिछले बीते कार्यकाल में मेरी पत्नी निवर्तमान जनपद सदस्य है जिनके कार्य अवधी दौरान विकास के कई कार्य क्षेत्र में हुए है अपने क्षेत्र के घूमनीडांड में बहुत से विकास कार्य हुए है जैसे बोर खनन को लेकर के पानी की जो असुविधा थी उसे देखते हुए हर एक मोहल्ले में बोर खनन हुआ है एवं क्षेत्र में सड़क निर्माण में सीसी सड़क निर्माण कराया गया है और मुख्य रूप से जो काम है जो जनपद सदस्य रहते मड़वाडोढहा से मातीन पहुंच मार्ग को स्वीकृत कराया गया है। जिसे माननीय कलेक्टर द्वारा जिला खनिज न्यास मद से दिया गया है जिस कार्य को लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है जिसका टेंडर लग चुका है । और काम पुनः चालू हो जायेगा । उन्होंने कहा की इस बार जनता मौका दे तो क्षेत्र को विकास की नई दिशा देने की भरपूर प्रयास करूंगा । शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली ,सड़क आदि सुविधाओं पर विशेष ध्यान दूंगा ।
उन्होंने कहा युवाओं के समर्थन और बुजुर्गो के आशीर्वाद से यह अवसर मिला है, की हम लगातार डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है
इस बार चुनावी मुकाबला और समीकरण जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में मतदाता 9 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनपद सदस्य चुनेंगे। हालांकि, पवन सिंह पोया की स्थानीय पकड़ मजबूत मानी जा रही है, जिससे उन्हें अन्य प्रत्याशियों की तुलना में अधिक बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में वे लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। उनके समर्थक भी दिन-रात प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।