WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

पाली : गुरुजी के हाथ रंगा खून से जंगल में मिली थी युवती की अधजली लाश का मामला सुलझा पढ़ें पूरी ख़बर।

कोरबा (आई. बी. एन -24) जिला पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03/03/2025 को प्रार्थी परदेशी दास पिता – अर्जुन दास, 60 वर्ष निवासी बगदरा ने थाना पाली में सूचना दी कि वह अपने पुत्र के साथ लकड़ी लेने गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे गया था, जहां एक अज्ञात महिला (उम्र 20-30 वर्ष) का अधजला शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक – 19/2025 धारा 194 BNS दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त निवासी ग्राम लाद, थाना कोरबी के रूप में हुई। मृतका के भाई अशोक ने शव के अवशेषों में पहनी गई अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान की। पूछताछ में पता चला कि शशिकला वर्ष 2018 से आरोपी मिलन दास महंत (जो हाई स्कूल शिक्षक है) के साथ रह रही थी।
0 हत्या की साजिश एवं वारदात

पुलिस के मुताबिक मृतका शशिकला आरोपी मिलन दास से लगातार पैसों की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची। दिनांक 28/02/2025 की रात करीब 11-12 बजे आरोपी मिलन दास और उसका ड्राइवर सावन यादव ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए स्कॉर्पियो वाहन (CG 12 AG 9226) में डालकर बगदरा जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया।

0आरोपियों की गिरफ्तारी:
मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने नंदलाल होटल, पाली के पास घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उनके बताए अनुसार, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया। अपराध क्रमांक – 71/2025 पर धारा – 103(1), 238 3(5) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना करते हुए वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक – CG 12 AG 9226) को जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपीगण मिलन दास महंत पिता कपिल दास, 46 वर्ष व सावन यादव पिता मेलराम यादव 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम रंगोले, थाना पाली को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। उनके कुशल नेतृत्व में यह जघन्य अपराध शीघ्र सुलझाया गया। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी पाली si विनोद कुमार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक समेदास खांडेकर, प्रधान आरक्षक हीरावन सिंह सरूते, अमित यादव आरक्षक विवेक तिर्की, अनिल कुर्रे, परमालाल मांझवार शामिल रहे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!