WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला राहाडीह में कुमारी राधिका कँवर के जन्म दिवस पर “न्यौता – भोजन” का आयोजन।

पाली (आई.बी.एन -24) प्राथमिक शाला राहाडीह,संकुल- मुनगाडीह विकासखंड -पाली,जिला कोरबा में सामुदायिक सहभागिता का परिचय देते हुए शाला की छात्रा कुमारी राधिका कँवर के जन्म दिवस पर “न्यौता -भोजन” का आयोजन छात्रा के परिवार जनों के द्वारा करवाया गया l इस जन्मदिवस के कार्यक्रम में प्राथमिक शाला राहाडीह में छात्रा का जन्म दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह है कि बच्ची ने अभी तक अपनी उम्र में पहली बार केक काटकर अपना जन्मदिन इतनी खुशी से मनाया l तथा उनके परिवार जनों के द्वारा सभी बच्चों के लिए एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी समुदाय के वर्गों के लिए स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन खिलाया गया l
जिसमें की हलवा,पूड़ी-सब्जी, सलाद, अचार, पापड़ आदि पकवान बनाकर खिलाये गए l खिलाने के पूर्व शाला के द्वारा भोजन की पौष्टिकता जांच की गई तत्पश्चात यह भोजन सभी को परोसा गया l इस न्यौता भोजन की खास बात यह रही की शाला परिवार की शिक्षकों के द्वारा ही सभी को भोजन परोसा गया l
राधिका के जन्म दिवस पर शाला परिवार एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा छात्रा को बहुत सारे उपहार दिए गए


इस न्यौता -भोजन के कार्यक्रम में छात्रा के परिवार जनों के साथ-साथ हमारे इस क्षेत्र के विधायक आदरणीय मरकाम जी के छोटे भाई श्री ईश्वर सिंह जी ने भी शामिल होकर हमारे स्कूल की छात्रा को अपना आशीष प्रदान किया l
न्यौता -भोजन के इस कार्यक्रम में मुनगाडीह संकुल के सेजेस हाई स्कूल से प्रिंसिपल श्रीमती निधि जायसवाल, श्री टंडन सर,श्री बंजारे सर, प्राथमिक शाला मुनगाडीह स्कूल के प्रधान पाठक श्री रमेश कुमार डिक्सेना, श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी, तथा तालापार पंचायत के सरपंच श्री राम रतन, पंचायत सचिव श्रीमती प्रभादेवी टेकाम एवं जनप्रतिनिधि गण, शाला प्रबंधन विकास समिति के समस्त पदाधिकारी गण, ग्राम महिला
उनमुखीकरण समिति की महिलाये,इस प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती स्मृति मिश्रा एवं अर्चना सिंह शामिल रहीं l इस जन्मदिवस के कार्यक्रम में सभी ने छात्रा की आरती उतार कर टीका -वंदन किया l और शाला के बच्चों के द्वारा अपनी मित्र “राधिका ” को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गईl
हमारे संकुल मुनगाडीह एवं हमारी पंचायत तालापार में आदरणीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी के मार्गदर्शन में पहली बार न्यौता भोजन का सामुदायिक सहभागिता का परिचय देते हुये “पालको ” के द्वारा सफल आयोजन किया गयाl यह कार्यक्रम सफल होने के साथ-साथ अन्य पालकों के लिए भी प्रेरणादायी रहा l ताकि हमारे ग्राम के अन्य पालक गण भी इस न्यौता-भोजन के कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपनी स्वयं की इच्छा अनुसार आगामी आने वाले समय में न्यौता-भोजन का आयोजन शाला में हर्ष उल्लास के साथ कराएं और अपने परिवार की खुशियां शाला परिवार के साथ मिलजुल कर बांटे

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!