
चाकाबुड़ा (आई.बी.एन -24)- राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं जिला-आयुर्वेद अधिकारी डां उदय शर्मा के मार्गदर्शन में (GERIATRIC CAMP) शिविर का आयोजन पंचायत भवन तिवरता में रखा गया। जिसमें 60-वर्ष से उपर महिला-पुरुष का उपचार किया गया शिविर में कुल हितग्राही -190 शामिल हुए। आयुष क्वाथ वितरण किया गया तथा वृद्धावस्था में व्यायाम ऋ्तुजन्य संक्रामक रोग से बचाव , मधुमेह रोग व उच्च रक्तचाप संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।औषधी वितरण बीपी,तथा शुगर जांच किया गया। आवश्यकताअनुसार औषधालय परिसर में स्नेहन,स्वेदन,कि व्यवस्था कि गई एवं मौसमी बिमारियों के बचाव के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में डां-स्मृति चंद्राकार वेद प्रकाश बिझंवार योगेश नेताम समार सिंह एवं मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।