WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

ग्राम पंचायत बिँझरा से सरपंच पद हेतु श्रीमती सविता शिव पैकरा को ग्रामवासियों का मिल रहा भरपूर समर्थन।

Oplus_131072

पोड़ी उपरोड़ा (आई.बी.एन -24)त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाओं की डंका पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में बज चुकी है और पंचायती राजअधिनियम के तहत् कोरबा जिले में जिला और जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच और पंच के नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित किया जा चुका है और निर्वाचन लड़ने की सूची जारी होने के बाद चुनावी माहौल की गरमा गर्मी भी बढ़ चुकी है । अब प्रत्याशियों में जीत हार को लेकर गहमा- गहमी भी शुरू हो गई है इसके साथ साथ प्रत्याशियों में जीतने हारने का सस्पेंस भी बना हुआ है लेकिन कुछ प्रत्याशियों के क्षेत्र में उनके अच्छे कार्य कुशलता और व्यवहार के कारण लोगों का भरपूर स्नेह और सहयोग भी मिल रहा है । जिसमे प्रत्याशियों के जितने के आसार भी काफी हद तक बढ़ गई है, जैसे ग्राम पंचायत बिँझरा के निवासी व्यक्ति श्रीमती सविता शिव पैकरा समाज सेवक के रूप में अपना योगदान लंबे समय से अपने क्षेत्र देते आ रहे हैं, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र के जनता से पूरा पूरा समर्थन मिल रहा है। श्रीमती सविता शिव पैकरा को चुनाव चिन्ह फलों सहित नारियल का पेड़ छाप मिला है, जितने कि उम्मीद भी काफी बढ़ गई है ।

श्रीमती सविता शिव पैकरा प्रत्याशी के रूप में अपना शंखनाद फूक चुके है,और लंबे समय से वे और उनका परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है । श्रीमाती सविता शिव पैकरा का कहना है, की जनता का भरोसा और विश्वास ही उनकी राजनीतिक पूंजी है, और मैं जनता से मिल रहे सहानुभूति के कारण ही चुनाव मैदान में उतरा हूं ।
राजनीति के वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के साथ साथ सामाजिक स्तर में लोगों की समस्याओं को लेकर वे हमेशा लोगों के समस्या का निराकरण करने में लगे रहते हैं और उनकी नेतृत्व करने की क्षमता एवं लोगों की समस्या की गहरी समझ ही उन्हे मजबूत, भरोसेमंद ,ईमानदार प्रत्याशी बनाती है । जो जमीनी स्तर पर भी लोगों से अच्छी मेल मिलाप रखते हैं और जनता के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं के निराकरण करने में गंभीरता पूर्वक अपना योगदान प्रस्तुत करते रहते हैं। श्रीमती सविता शिव पैकरा का कहना है, यदि उनको मौका मिला तो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का पूरा प्रयास करेंगे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!