क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

मोरगा: खाद वितरण घोटाले की हुई पुष्टि, समिति प्रबंधक ने 4 ट्रक खाद वितरण में किया फर्जीवाड़ा, कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज सेवा समाप्ति के दिए निर्देश, गबन अनियमित की होगी वसूली।

संवाददाता : हजरत खान

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के मोरगा में खाद वितरण घोटाले की पुष्टि हुई है। जांच में पाया गया कि समिति प्रबंधक महेंद्र शर्मा ने 4 ट्रक खाद वितरण में फर्जीवाड़ा किया था। कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज कराने और उन्हें सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गबन की गई राशि की वसूली करने का भी निर्देश दिया गया है।

जांच के मुख्य बिंदु:

– खाद वितरण में अनियमितता: जांच में पाया गया कि समिति प्रबंधक ने खाद वितरण में अनियमितता की है, जिसमें 164 बोरी यूरिया, 44 बोरी डीएपी, 79 बोरी एनपीके और 8 बोरी पोटाश का अंतर पाया गया है।

स्कंध पंजी का संधारण नहीं: प्रबंधक ने स्कंध पंजी का संधारण नहीं किया है, जो घोर अनियमितता की श्रेणी में आता है।

मृत व्यक्तियों के नाम पर खाद उठाव: ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधक ने मृत व्यक्तियों के नाम पर खाद उठाव किया है।

कार्यवाही:

– FIR दर्ज कराने के निर्देश: कलेक्टर ने प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश: कलेक्टर ने प्रबंधक को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

गबन की गई राशि की वसूली: कलेक्टर ने गबन की गई राशि की वसूली करने का निर्देश दिया है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!