WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

कोरबा : सील किए गए माइक्रो फायनेंस बैंक, 6 FIR के साथ गिरफ्तारी भी हुई, उधर चक्काजाम करने पर हुआ FIR दर्ज।

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा हुई ठगी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिले में संचालित माइक्रोफाइनेंस बैंकों के दफ्तर में सील बंदी की कार्रवाई करने के साथ ही कुछ गिरफ्तारियां भी की है। इसी तरह कुल 6 एफआईआर दर्ज की गई है जिनमें
करतला में 2, कटघोरा में एक, उरगा में एक, रजगामार 1 व पाली में एक एफआईआर दर्ज की गई है।

उधर दूसरी तरफ रविवार को आईटीआई तानसेन चौक पर चक्काजाम करने वाली महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पहचान की जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला कोरबा में वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच के संबंध में अनुविभाग कटघोरा, जिला-कोरबा में संचालित माईक्रोफाईनेंस कंपनी क्रमशः एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, स्पंदना बैंक के कार्यालय को दल-बल के साथ सील किया गया।
स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेण्ट प्रताप रूद्र शरण पिता अमृतलाल धीवर, उम्र 22 साल, निवासी सरखों बैगापारा चैकी नैला थाना जांजगीर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली करते पाया गया। मौके पर शांति भंग होने की पूर्ण सम्भावना थी, पुलिस के पास इन्हे गिरफ्तार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प न होने से इन्हे धारा 170, 126, 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर इन्हे जेल दाखिल किया गया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!