*गौरा गौरी सम्मेलन और बैगा सम्मेलन को फैल करने विपक्षियों द्वारा रची गई साजिश-राजेश य
कोरबा(आई.बी.एन -24)भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री व प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी झुग्गी झोपड़ी के राजेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि फ्लोर मैक्स के बहाने लखन लाल देवांगन कैबिनेट मंत्री का छवि धूमिल करने का प्रयास तो नहींकिया जा रहा है?
ज्ञात होगी वनवासी कल्याण आश्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम जी,लखन लाल देवांगन केबिनेट मंत्री,कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित आदिवासी समाज का गौरा गौरी पूजन व बईगा गुनिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था यह आयोजन वनवासी कल्याण आश्रम के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश के लोग कार्यक्रम शिरकत किए थे।प्रदेश का यह अनोखा कार्यक्रम था। चूंकि अब तक ऐसा कार्यक्रम हुआ ही नहीं है।कार्यक्रम के समापन के दौरान ही बाउंड्री को पार कर महिलाएं लगातार कल्याण आश्रम को घेर लिया साथ ही मंत्रियों की गाड़ी को भी घेर लिए कलेक्टर एसपी लगातार उन्हें समझाते हुए नजर आए किंतु कलेक्टर एसपी के बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां यह बताना लाजमी होगा कि कांग्रेस शासन काल में फ़्लोरा मैक्स कंपनी ने पैर जमाया और उन्हें लुटते हुए कंपनी के प्रमुख मालामाल हो गए तथा गरीब तबके के लोग कर्जदार हो गए ।इस मामले पर पूर्व गृह मंत्री सम्माननीय ननकीराम कंवर जी के द्वारा आयोग को पत्र लिखा गया था ।आयोग ने जांच के लिए टीम गठित कर दिया है।इसके बावजूद भी फ्लोरा मैक्स कंपनी के लोगों द्वारा वाल्मीकि कल्याण आश्रम को घेरना न्याय संगत नहीं है जितने भी लोगों द्वारा घेरा बंदी वनवासी कल्याण आश्रम को किया गया था। उन लोग खुद अपने घर परिवार के लोगों को समूह बनाकर लोन दिलवाया था। मंत्री द्वय ने प्रमुखता से फ्लोरा कंपनी के पीड़ितों से बातचीत किया लेकिन उनके द्वारा किसी भी व्यक्ति का बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं थे कलेक्टर एसपी ने लगातार समझाइए देते रहे श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने फ्लोर कंपनी के पीड़ितों से बात करते रहे लगातार जांच हेतु बोलते रहे लेकिन धरनाकारित महिलाएं सुनने को तैयार ही नहीं थी। वीडियो में लखन लाल देवांगन कैबिनेट मंत्री का जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह एक साजिश के तहत है वीडियो को पूरा दिखाना चाहिए वीडियो को छोटा करके दिखाया जा रहा है मंत्री जी द्वारा लगातार समझाइए दिया जा रहा है श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन द्वारा जब कहा गया फ्लोरा कंपनी में जितने भी अपराधी है उनके ऊपर भी कार्यवाही हो इसी बात से सभी महिलाएं आक्रोशित हो गई महिलाओं द्वारा अधिकारी कर्मचारी और मंत्रियों को बोले गए अपशब्द को किसी भी मीडिया ने नहीं दिखाया है।वर्तमान में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है लखन लाल देवांगन जी का छवि को को धूमिल करने का प्रयास किया गया हैलेकिन विरोधियों का प्रयास नाकाम रहा। सरकार भी चाहती है की जो भी पीड़ित व्यक्ति है उनको फ्लोरा कंपनी के प्रमुख लोगों से वसूल कर रुपए वापस करवाने का मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया है। लेकिन मंत्रियों तथा प्रशासन के बातों को फ्लोरा कंपनी के आंदोलन कारी द्वारा सुनने को तैयार ही नहीं थे।
श्री यादव ने कहा आन्दोलन कारी संवैधानिक तरीका से अपना मांग रखें न कि अंसवैधानिक तरीका घटना को अंजाम दे।यदि बारीकी से जांच किया जाए तो फ़्लोरा मैक्स कम्पनी के साथ साथ लोन दिलवाने वाले एजेंट भी जिम्मेदार हैं।जिम्मेदारी लेने के बजाय मंत्रियों के ऊपर बरसना उचित प्रतीत नहीं होता है।आदिवासी समाज ने बनाय रखा धैर्य।यदि अन्य समाज के कार्यक्रमों में बाधा पहुंचाने का कार्य किया होता तो वह समाज धैर्यता खो देता लेकिन आदिवासी समाज ने बहुत ही शानदार शान्ति बनाए रखा।