
संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट
बांकीमोंगरा(आई.बी.एन- 24): कोरबा बांकीमोंगरा में नगर पालिका परिषद चुनावी मैदान गर्म है, उसी के साथ अब पार्षद पद के उम्मीदवार भी अब सामने आकर अपनी अपनी दावेदारी कर रहे है,,,,।
इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 07 से पार्षद पद के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर दस महंत चर्चा में आ गए है,,, और कांग्रेस से टिकट की उम्मीद कर रहे है,,,,इनके द्वारा लोगो की हर मुमकिन मदद किया जाता रहा है,,,, और अपने सुविधाओं अनुसार जनो को सेवाएं दी है,,,। ऐसे में पार्षद पद के सीट को विजयी दिलाने के अच्छा चेहरा है,,, पार्टी इनके लिए विचार कर सकती है।