
संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट।
बांकीमोंगरा(आई.बी.एन- 24) नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का आरक्षण एक सामान्य महिला सीट किया गया है,,, कांग्रेस पार्टी से अबतक बहुत सारे महीना नेत्रियों ने पार्टी से टिकट की उम्मीद जताई है,,।
कांग्रेस से श्रीमती अमिता नवल किशोर पंडित महिला नेत्री दावेदारी करने मैदान में आ चुकी है, श्रीमती अमिता नवल किशोर पंडित वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री है,, इनके पति नवल किशोर पंडित वरिष्ठ कांग्रेसी के साथ साथ कर्मठ और बड़े नेताओं में शुमार रहते है,,, और ये पूर्व में कांग्रेस के कई बड़े पदों पर भी रह चुके है,,,।
श्रीमती अमिता नवल किशोर पंडित बीएससी (बायो), बी फॉर्मा की शिक्षा हासिल की है साथ में योग की शिक्षिका भी है,,, इस दृष्टि से भी देखे तो अध्यक्ष के पद के लिए एक शिक्षित अनुभवी कर्मठ कार्यकर्ता क्षेत्र को उज्जवल भविष्य को बेहतर बनाने में सही प्रत्याशी साबित हो सकती है,,, पार्टी अगर इनको अध्यक्ष पद के लिए चुनती है तो एक विजेता के रूप में देखा जा सकता है।