क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

KORBA: 4 वर्ष पहले नाबालिग से हुए गैंग रेप मामले में .. 5 आरोपियों को मृत्युदंड और एक को आजीवन कारावास.. स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा..।


कोरबा। कोरबा जिला में नाबालिक पहाड़ी कोरवा की गैंग रेप और दो लोगो की हत्या के मामले में स्पेशल कोर्ट ने 5 आरोपियों को मृत्युदंड और एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। संभवतः बिलासपुर संभाग में अपनी तरह का यह अलग ही प्रकरण है जिसमें एक साथ 5 लोगों के लिए न्यायालय के द्वारा मृत्युदंड की सजा निर्धारित की गई है।

बता दें 4 साल पहले लेमरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग पहाड़ी कोरवा को हवस का शिकार बनाते हुए उसके पिता और एक वच्चे की हत्या कर दी थी। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आज स्पेशल कोर्ट के जज ममता भोजवानी ने फैसला देते हुए 5 आरोपियों को मृत्युदंड और एक को आजीवन कारावास का सजा सुनाया है।

पिता-पुत्री और नातिन की हुई थी हत्या, किशोरी को पत्थरों से दबाया

लेमरू क्षेत्र के गढ़-उपरोड़ा में 29 जनवरी को पिता-पुत्री और 4 साल की नातिन की हत्या कर दी गई थी। शव मंगलवार को जंगल से बरामद हुए थे। उस समय किशोरी जिंदा थी और उसे पत्थर रख दबा दिया गया था। अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। सभी को लाठी-डंडों और पत्थर से कुचलकर मारा गया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!