
कटघोरा (आई.बी.एन.-24) दिव्यांग निकाय चुनाव 2025 को लेकर अध्यक्ष व स्टेकर्ड पद के अभ्यर्थियों में टिकटों के लिए होड मची हुई है। सभी पार्टियों से अपनी प्रतिभा सभी पार्टियों से टिकट हासिल करने के लिए एड़ी चोटी एक करने में लगे हैं। वह पार्टी किससे अपना वांछनीय घोषित कर नामांकन में आग्रह करेगी इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसा देखा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित की गई प्रमुख कुंजी चंद्रकांत डिक्सेना को राष्ट्रपति पद के लिए प्रकाश दास महंत का नाम दिया गया है, जिसे कटघोरा की जनता जुबा पर देख सकती है। इसमे कोई दो राय नहीं कि आम आदमी पार्टी से टिकट पाने की दौड़ में शामिल प्रत्याशियों में प्रकाश दास महंत का नाम पहले स्थान पर है।
कटघोरा में प्रकाश दास महंत की प्रतिष्ठा ही नहीं बल्कि चंद्रकांत डिक्सेना कटघोरा का एक ब्रांड है जो कटघोरा में ही नहीं पूरे राज्य में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की हुई है। यह कटघोरा के लिए बड़े गौरव की बात है। यदि चंद्रकांत डिक्सेना के हित प्रकाश दास महंत राजनीति में कहते हैं कि कटघोरा का विकास कर कटघोरा को नया कहां जाना है तो यह कटघोरा के लिए बड़ी बात है। चंद्रकांत डिक्सेना ने जिस तरह अपनी राजनीतिक पहल को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर किया है, उसी तरह उनकी राजनीति में आने के बाद तर्कसंगत राजनीति में भी अपनी अलग पहचान स्थापित की गई है।