“कबीर प्राकट्य दिवस” पाली , केराझरिया में हर्षोल्लास भी साथ मनाया जायेगा।
पाली (आई बी एन -24) पाली मिनी शहर में रविवार को मानिकपुरी पनिका समाज सोसायटी केराझरिया क्षेत्रीय कमेटी इकाई पाली में कबीर स्तंभ भवन पाली में कबीर प्राकट्य उत्सव दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम खंड शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने कबीर कुटी में संपन्न होगा जहां पर कबीर पंथ के अनुयायीगण एकत्रित होकर विभिन्न कार्यक्रम को शिरकत देंगे । वहीं कबीर कुटी में गुरु महिमा पाठ तत्पश्चात चौका आरती का कार्यक्रम भी होगा। तत्पश्चात नगर पंचायत पाली में कबीर अनुयाई द्वारा कबीर साहेब का शोभायात्रा निकाला जाएगा शोभायात्रा में शामिल महिला तथा पुरुष कबीर भजन एवं पारंपरिक नृत्य की टोलियां के साथ पाली के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी । कई जगहों पर विभिन्न समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा के दौरान स्वागत भी किया जायेगा तत्पश्चात शोभायात्रा का समापन कबीर कुटी में होगा। वहीं आयोजन समिति द्वारा कबीर कुटी के पास चौका आरती भजन का भी आयोजन किया जाएगा आयोजन समिति द्वारा इस समारोह में शामिल हुए सभी लोगों के लिए भोजन भंडारा का भी आयोजन किया गया है।