जांजगीर : ज्ञात हो कि विश्व हिंदू परिषद अपनी स्थापना की देशभर में 60 वीं वर्षगांठ को षष्ठी पूर्ति की उत्सव मना रही है, इसी क्रम में दिनांक 01सितम्बर 2024 को परशुराम भवन जांजगीर में विश्व हिंदू परिषद का कार्यक्रम संपन्न
जिला मुख्यालय जांजगीर में विश्व हिंदू परिषद की षष्ठीपूर्ति उत्सव संपन्न
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर:
दिनांक 02/09/2024
जिला मुख्यालय जांजगीर में विश्व हिंदू परिषद की षष्ठीपूर्ति उत्सव संपन्न
जांजगीर :
ज्ञात हो कि विश्व हिंदू परिषद अपनी स्थापना की देशभर में 60 वीं वर्षगांठ को षष्ठी पूर्ति की उत्सव मना रही है, इसी क्रम में दिनांक 01सितम्बर 2024 को परशुराम भवन जांजगीर में विश्व हिंदू परिषद का कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें मुख्य वक्ता श्री श्री सर्वेश्वर दास जी प्रदेश संयोजक धर्माचार्य विभाग छत्तीसगढ़ प्रांत एवं केंद्रीय धर्माचार्य मार्गदर्शक मंडल संयोजक सदस्य, मुख्य वक्ता एवम अतिथि साथ श्रीमती सुनीता सोनसरे छत्तीसगढ़ प्रांतीय सत्संग टोली सदस्य एवं मातृशक्ति विभाग संयोजिका” विभाग कोरबा” , श्रीमती मंजूषा पाटले दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका, एवं नगर अध्यक्ष वृंदावन सिंह मंचस्थ थे। मुख्य वक्ता श्री सर्वेश्वर दास महंत जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना काल से लेकर विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न आयाम कार्य के साथ विश्वहिंदू परिषद के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध होकर अच्छी कार्य शैली से समाज को परिषद के साथ जोड़ने की बात अपने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा l साथ ही साथ समाज और जीवन में सत्संग का महत्व बताते हुए हनुमान जी जैसे सत्संगी होने की प्रेरणा देकर उपस्थित समाज एवम् कार्यकर्ताओं को षष्ठी पूर्ति उत्सव के अवसर पर आशीर्वचन दिए
मंचस्थ अतिथियों में प्रांत सत्संग टोली सदस्य एवं मातृशक्ति विभाग संयोजिका श्रीमती सुनीता सोनसरे , एवम् दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका श्रीमती मंजूषा पाटले ने सभा को संबोधित कर मंगल बधाई दी, कार्यक्रम संचालन जांजगीर चांपा के जिला मंत्री अधिवक्ता सीताराम कुंभकार ने एवं आभार प्रदर्शन सुशील सिंह ने किया कार्यक्रम की सफल आयोजन में “षष्ठीपूर्ति उत्सव जांजगीर” की कार्यक्रम प्रभारी नगर अध्यक्ष वृंदावन सिंह के साथ नगर के ऊर्जावान कार्यकर्ता श्री सुशील सिंह ,नीरज पाठक डॉक्टर यादव जी एवं बजरंग दल के भाइयों का सराहनीय योगदान रहा। उक्त अवसर पर ललित नारायण उपाध्याय जिला सह मंत्री, मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती संध्या रावत, गीता सोनी, ललिता यादव, बीत सागर यादव,गुहाराम साहू, दिव्यांग चंदेल ,कार्तिक मिश्रा ,सूरज यादव गौतम तिवारी, सुनील, आकाश, पलाश चंदेल, सुखदेव तिवारी, सुशील सिंह, पवन अग्रवाल, राजा कश्यप जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल,भानु कश्यप खंड संयोजक, साहिल कश्यप, धनेश्वर यादव सदस्य, गोपाल कृष्णा कश्यप प्रखंड संयोजक, भानु कश्यप खंड संयोजक एवं नगर के प्रबुद्ध सम्माननीय गण की उपस्थिति गौरवमय रहा।