चैतमा (आई.बी.एन-24) इंडियन पब्लिक स्कूल चैतमा में 15 अगस्त बड़े धूम धाम से मनाया गया। हमारे संस्था के डायरेक्टर श्री राकेश मिश्रा जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालन में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सरपंच श्री डी के आदिले एवम वरिष्ठ नागरिक शेख हसन, अमून भरिया, मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों की स्वागत से की गई। अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की, पूजा अर्चना करते हुए श्री डी के आदिले के द्वारा बच्चो को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश के लिए क़ुरबानी दिए हुए वीर शहीदों के बारे में बताया एवं बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद प्रदान किए। बच्चों द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था प्रमुख अशोक कुमार मरावी, टीचर साधना साहू, भारती साहू, वृक्ष्य कुमारी, विजिया सिंदराम, प्रतिभा रत्नाकर मेम लोगो का भरपूर सहयोग रहा।