WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorized

भारतीय मीडिया फाउंडेशन का जिला कोरबा के होटल टॉप- इन – टाउन में प्रथम बार हुआ भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन ।

 

कोरबा(आई.बी.एन.-24)जिला कोरबा में पत्रकारों का महासंगठन भारतीय मीडिया फाउंडेशन, पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल का जिला कोरबा के होटल टॉप- इन- टाउन मे किया प्रथम बार जिला स्तरीय परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल साहू जी और प्रदेश संगठन सचिव गणेश दास महंत जी , कोरबा जिले के होटल टॉप- इन- टाउन कमरा नंबर 118 में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिले के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों से विशेष मुलाकात हेतु यह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अनिल साहू जी की गरिमामय उपस्थित में यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सभी पत्रकार साथियों ने अपने- अपने परिचय आदान- प्रदान कर प्रारंभ किया!

 

साथ ही भारतीय मीडिया फाउंडेशन मीडिया कर्मी एवं समाज सेवी राष्ट्रीय संगठन के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया गया,
मीडिया कर्मी के अपने अधिकार एवं उनके समाज मे उपयोगिता एवं उनके कार्यछेत्र के संबंध मे जानकारी दी गई,पत्रकार बिना मानदेय हर परिस्थिति से जूझते हुए समाज मे चल रहे गतिविधि एवं व्याप्त समस्याओं का संकलन कर उसे अपने खबरों के माध्यम से सामने लाता है। किंतु कभी- कभी असामाजिक गतिविधि को उजागर करने पर उसे झूठे तरीके से कानूनी दांवपेंच में फंसा दिया जाता है, जो समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले कलमकारों के अधिकार एवं स्वतंत्रता का दमन करने जैसा कृत्य है। ऐसे में पत्रकार या पत्रकार संगठन चाहे कोई भी हो सभी पत्रकारों को एकजुटता का परिचय देते हुए पीड़ित पत्रकार का हर- संभव साथ देना चाहिए। वहीं प्रदेश संगठन सचिव गणेश दास महंत ने कहा कि वर्तमान हालात में पत्रकारों का एक दूसरे के प्रति विपरीत सोच व कार्य करने के तौर- तरीको से ही गैर सामाजिक कार्य करने वाले वर्गों का मनोबल बढ़ता है। ऐसे में वे अपने विरुद्ध खबरों के प्रकाशन करने वाले पत्रकार के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देते है। और इस प्रकार एक पत्रकार को उस खबर की कीमत चुकानी पड़ती है। अतः एक लकड़ी बनकर रहना पसंद न करें बल्कि लकड़ी का गट्ठा बने, क्योंकि एक को हर कोई कमजोर समझता है लेकिन इकट्ठा रहने पर एकता की ताकत दिखती है। इसलिए पत्रकारों को हमेशा एक होकर रहना चाहिए और संगठित होकर कैसे रहा जाये ताकि भविष्य मे किसी मीडिया कर्मी पे कोई आपत्ति- विपत्ति परिस्थिति निर्मित हो, तो उसका निराकरण कैसे किया जाये इस सभी पहलुओं में विशेष चर्चा हुई ,साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस महोत्सव मे शासन प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जनसंपर्क कैसे किया जाये एवं आगामी राज्य स्तरीय बेस्ट- अवार्ड छत्तीसगढ , कार्यक्रम की तैयारी के साथ अवार्ड टास्क , जिसमे बतौर मुख्यअतिथि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की गरिमा मई उपस्थिति होनी है के संबंध में अनेको महत्वपूर्ण बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई, इस कार्यक्रम मे उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल साहू जी,
प्रदेश संगठन सचिव श्री गणेश दास महंत जी,
बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री मानसिंग राठीय जी ,
परिवाहन फोरम के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र साहू जी,
कोरबा जिला महासचिव रेवत लाल पटेल जी ,
कोरबा जिला उपाध्यक्ष राजेश चौहान जी ,
कोरबा मीडिया प्रभारी हजरत खांन जी,
जिला उपाध्यक्ष प्रियेश दीवान जी , पाली ब्लाक अध्यक्ष सुनील दास महंत जी,जिला उपाध्यक्ष हीरा दास महंत जी,
जिला अध्यक्ष ग्रामीण रामप्रसाद राठीय जी,
जिला सचिव सुनील यादव जी,
जिला महा सचिव कुमुद्नी सोनी ( महिला सेल),
कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र कुमार राठीय जी,
करतला ब्लॉक अध्यक्ष छबी लाल राठीय जी,
जिला कार्यकरी सदस्य नित्यानंद श्रीवास, एव मंतोष मझवार, रामायण सिंह, राजू कुमार, दीपक कुमार, तृलोचन पटेल आदि,

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!