प्राथमिक शाला बाहरापारा(डोंगरी)में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया आज़ादी का पर्व।
कटघोरा(आई.बी.एन -24) कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरी के प्राथमिक शाला बहरापारा स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान पाठक राम कुमार थे, सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा मुख्य अथिति का पुष्पगुच्छ एवं तिलक से स्वागत किया गया, तत्पश्चात् झण्डा रोहण किया गया एवं राष्ट्रगीत गाया गया मुख्य अतिथि एवं प्रधान पाठक जी के द्वारा मां सरस्वती एवं शहीदों के चित्रों के सामने दीप प्रज्जवलित किया गया, सांस्कृति कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के प्रधान पाठक अपने सारगर्भित उद्बोधन से स्वतंत्रता का अर्थ समझाते हुए विद्यार्थीयों को आत्मचिंतन एवं उत्तर दायित्व निर्वाह के प्रति अनुशासित रहने की प्रेरणा दी, शाला प्रबंधन के अध्यक्ष श्री मुन्द्रिका महंत जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आज़ादी की नई परिभाषा देते हुए उन्हें आज़ादी का सही मतलब समझाया कि हमें नई आज़ादी अशिक्षा से, जाति भेद से, अन्याय से, असुरक्षा से,तत्पश्चात् ध्वजा रोहण कर बच्चों को मिठाई वितरण किया गया उक्त अवसर पर शाला के प्रधान पाठक राम कुमार शाला प्रबधन समिति के अध्यक्ष मुन्द्रिका महंत ग्राम उपसरपंच विष्णु महंत, सूर्यभान, मंगल भुवन,बलवान राम(पंच) ,दशरथ महंत, दिनेश महंत एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे……!