क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

करतला : विधायक फूलसिंह राठिया की अनुपस्थिति में अब श्री गोपाल महंत निभाएंगे प्रतिनिधि की भूमिका।

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला के विकासखंड करतला अंतर्गत समस्त खेलकूद एवम युवा कल्याण कार्यों के सुचारु संचालन हेतु क्षेत्र की विधायक श्री फूलसिंह राठिया द्वारा श्री गोपाल महंत , निवासी ग्राम बेलाकछार, मोबाइल नंबर 9630848367 को उनका विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विधायक महोदय की अनुपस्थिति में श्री गोपाल महंत विभिन्न बैठकों एवं आयोजनों में उनकी ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों को सूचनार्थ अवगत कराया गया है ताकि प्रशासनिक समन्वय एवं कार्यक्रमों का संचालन निर्विघ्न रूप से किया जा सके,विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर श्री गोपाल दास महंत से अपने मार्गदर्शक शीर्ष नेतृत्वकर्ता श्री किरण तिवारी, प्रवीण ओगरे एवम विधायक फुल सिंह राठिया जी का आभार व्यक्त किया।

Oplus_0

श्री गोपाल महंत के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है, गोपाल दास महंत ने कहां की मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है उसे मैं निभाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा एवम तन- मन- धन से पार्टी के लिए समर्पित रहूंगा एक बार पुन: मैं बड़े भैया किरण तिवारी, प्रवीण ओगरे और विधायक फुल सिंह राठिया जी को धन्यवाद देना चाहूंगा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!