WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

हिंदी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम- आई.के गोहिल।

कोरबा (आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष, आई. के गोहिल के करकमलों से हुआ।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष, आई. के गोहिल ने कहा, “हिंदी हमारी राजभाषा है और हमें इसके प्रति गर्व महसूस करना चाहिए। हिंदी पखवाड़ा हमें हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने का अवसर देता है साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ साथ छत्तीसगढ़ी बोली का भी प्रयोग किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों से बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सकें।

बैंक में हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस महत्वपूर्ण पखवाड़े के दौरान, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने हिंदी भाषा के प्रति अपनी समर्पण भावना को व्यक्त किया और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाने का संकल्प किया है। इस कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधक अरविंद मित्तल, सहायक महाप्रबंधक जी.एन मूर्ति, कमलेश कुंदन, मनोज उस्तान, चित्रलेखा साहू, विपिन चंदेल, सुधीर पाल, श्याम नारायण बाजपेयी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बैंक के राजभाषा अधिकारी नवीन शर्मा ने किया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!