पाली/चैतममा (IBN24NEWS) कोरबा जिले से सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना पाली थाना क्षेत्र के फोरलेन में सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार टैंकर के चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज जारी है।वही इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने घटनास्थल कटघोरा-पाली फोरलेन सड़क में चक्का जाम कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पाली पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और चक्का जाम में मौजूद ग्रामीणों को समझने बुझाने का प्रयास कर रही है। लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की मौत हो रही है जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रही है। ज्यादातर सड़क हादसे तेज रफ्तार की वजह से हो रहे हैं।
Check Also
Close
-
पाली महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन।September 6, 2024