छत्तीसगढ़राजनीति

अभी भी डीएमएफ में घोटाले होंगे तो क्या जांच होगी ?सुनें मीडिया के इस सवाल पर कोरबा में सीएम श्री साय का बयान ….देखें वीडियो।

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को कोरबा जिले के प्रवास पर रहे। जहाँ उन्होंने सीएसईबी कोरबा पूर्व स्थित फुटबाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जहाँ परिणय सूत्र में बंधे 98 नव दंपत्तियों को आशीष दी,वहीं 625 करोड़ 28 लाख 56 हजार के 284 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान सीएम श्री साय पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में डीएमएफ एवं कोयला के कार्यों में हुए घोटाले के आरोप में जेल में निरुद्ध अफसरों ,ठेकेदारों व अन्य को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा ।

उन्होंने कहा कि डीएमएफ ,कोयला घोटाले के आरोपी या तो जेल में हैं या बेल में हैं। प्रदेश का विकास सांय सांय हो रहा है। कार्यक्रम के उपरांत मीडियाकर्मियों ने भी इसी मुद्दे को लेकर सीएम श्री साय से सवाल किया कि आपने डीएमएफ ,कोयला घोटाले की बात कही क्या अभी भी इसमें घोटाले होंगे तो जांच होगी। पत्रकारों के इस सवाल पर सीएम श्री साय कुछ पल के लिए निरुत्तर नजर आए लेकिन वे जांच तो प्रक्रिया में है कहकर आगामी कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल से निकल गए। मुख्यमंत्री अपने व्यस्तम कार्यक्रम की वजह से जल्दी चले गए पर मुख्यमंत्री के समक्ष सीधे पूछे गए इस सवाल की कोरबा के परिप्रेक्ष्य में जमकर चर्चा हो रही।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!