क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

सांसे हो रही कम ,आओ पेंड लगाएं हम ‘एक पेंड मां के नाम 4 पेंड बेटियों के नाम , 2599 आंगनबाड़ी केंद्रों में रोपे गए पौध ,जनमानस को दिलाया गया संरक्षण का संकल्प …

कोरबा (आई.बी.एन -24) ‘सांसे हो रही कम आओ पेंड लगाएं हम ‘ इन नारों मंशा के साथ जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति’’ अभियान ‘‘एक वृक्ष मां के नाम’’ अभियान के तहत संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 12 जुलाई (शुक्रवार)को आकांक्षी जिला कोरबा के सभी 2599 आगंनबाडी केंद्रों में 1 पेंड माँ एवं 4 पेंड बेटियों के नाम कुल 5 -5 नग पौधे रोपे गए। साथ ही जनमानस से पेड़ों के संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया गया।


छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 जुलाई 2024 को जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति’’ अभियान के तहत् ‘‘एक वृक्ष मां के नाम’’ रोपित किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। उक्त निर्देश के तहत् जिले के 2599 आंगनबाड़ी केन्द्रों/हितग्राहियों के बाड़ी/परियोजना कार्यालयों में 5 फलदार पौधों का वृक्षा रोपण किया गया । कार्यक्रम में जल संचय/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना/अन्य योजनाओं के विषय में जनमानस को बताते हुए सभी आगंतुको को जल संचय विषय पर शपथ दिलाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में तहत् नगरीय क्षेत्र के पम्प हाउस वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र में ज़िला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा ‘‘एक वृक्ष मां के नाम’’ रोपित किया गया, साथ ही नगर निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी पेड़ लगाया गया। इस अवसर जनमानस व अतिथियों की उपस्थिति में आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला के बच्चों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।


उपरोक्त कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक स्कुल के बच्चों को आंगनबाड़ी/स्कुल में अच्छे प्रदर्शन/नियमित उपस्थिति हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश द्वारा माताओं से भी पेड़ लगवाए गए तथा माता-पिता के द्वारा पेड़ का संरक्षण किया जाने हेतु प्रेरित किया गया जिससे पेड़ सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी , पर्यवेक्षक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, एनजीओ के सदस्य शिक्षकगण एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!