
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (आई.बी.एन -24) जिले के सुदूर अंचल में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्ती (बगरा) जिला- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रासेयो के तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम ” थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम के आरंभ में स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात विद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं कर्यालयीन स्टाफ़ की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने माँ के नाम से एक – एक पौधा प्रतिरोपित किया गया तथा उसके वृक्ष के रूप में तैयार होते तक सुरक्षा के लिए शपथ दिलाया गया,
उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वन विभाग से श्री राजेश्वर पैकरा के मुख्य आतिथ्य में एवं संस्था के प्र.प्राचार्य श्री आर. एस. पेंद्रो के निर्देशन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री यू. के. कुर्रे के मार्गदर्शन में संपन्न में हुआ जिसमें संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री उत्तरा कुर्रे, श्री एस. आर.साहू, श्री विनोद तिग्गा, श्री यशवन्त कुमार साहू, श्री एन. साय. सिदार, श्री राय सिंह सहित संस्था के NSS स्वयं सेवक और छात्र – छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
संवादाता चंद्रप्रकाश नायक
जी.पी.एम.