छत्तीसगढ़
बचपन प्ले स्कूल पाली में मनाया गया हिंदी दिवस।
पाली (आई.बी.एन -24)देश की राष्ट्रभाषा हिंदी को जानने -समझने के लिए 14 सितंबर को बचपन प्ले स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों को हिंदी वर्णमाला सहित छोटी-छोटी कविताओं से लुभाया गया और उनको इस विषय में अवगत कराया गया। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बच्चों के लिए हिंदी विषय कठिन हो जाता है ऐसे में सरल सुबोध तरीके से बच्चों को हिदी भाषा समझाया गया।इस कार्यक्रम में सुयोत्पन, अंशिका, स्नेहा,कियाश, शिवानी, ओम, विहान, रुद्रांश, निहाली, निवानसी, मयंक, गुलिका, शौर्य, भावना, भावेश ,आयांश, अनंत, अथर्व ,अभीष्ट, एतश, उदय, मनमय, नितेश, अक्षिता, प्रशांत,आदि ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर डायरेक्टर दीपा गुप्ता, पूर्णिमा पटेल, पुष्प लता साहू, महक शिवानी आदि टीचर उपस्थित थे।