कोरबा(आईबीएन-24) कोरबा जिला के पोंडीउपरोड़ा विकास खंड अंतर्गत दिनांक 27/3 /2023 को एचडीएफसी बैंक परिवर्तन अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा गठित जय मांनगूरू सिद्ध बाबा कस्टम हायरिंग सेंटर कोनकोना का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि लखनपुर कृषि विज्ञान केंद्र से एसके उपाध्याय एवं राठौर जी एवं अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर भाया सिंह झारे जी विश्वेंद्र प्रताप जी निर्मल दीवान जी एवं कोनकोना सरपंच पोड़ी उपरोड़ा सरपंच लेपरा सरपंच एवं सात,गांव सीएचसी के सभी पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक बंधु एवं गांव के आम नागरिकों का उपस्थिति रहा जिसमें कस्टम हायरिंग सेंटर के संबंध में एसके उपाध्याय के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया ट्रैक्टर रोटावेटर कल्टीवेटर पलाव रीपर सभी को प्रदान किया गया एवं किसानों को विधि पूर्वक बताएं गए एवं समझाएं गए, सभी यंत्र के बारे में एवं रखरखाव के संबंध में भी किसानों को जानकारी बताया, गया ।
Check Also
Close
-
पाली महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन।September 6, 2024