कोरबा (आईबीएन-24) पंडित दीनदयाल कुंज जिला भाजपा कार्यालय कोरबा में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने युवक कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को आज गिरफ्तार कर लिया। केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में इन लोगों ने प्रदर्शन किया था और इसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचकर वहां तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। इसके विरोध में भाजपा खेमा ने सीएसईबी चौराहे पर जाम लगा दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ था। घटनाक्रम के तीसरे दिवस पुलिस ने भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में युवक कांग्रेस के मधुसूदन दास,आशीष गुप्ता,जयकिश्न पटेल,अनिल खूटे और अन्य को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है
Check Also
Close