छत्तीसगढ़धार्मिक

शासन के नियमों का खुलेआम उड़ रहे धज्जियां, शुष्क दिवस के दिन भी कटघोरा में खुला रहा मटन मार्केट।

कटघोरा (आई.बी.एन -24) गुरु पर्व को भी कटघोरा में आज  18 दिसम्बर संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के जयंती के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन  द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया था जिसमे पूर्ण रूप से मदिरा दुकान एवं मास का पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया  है, परंतु आज कटघोरा नगर पालिका के अंतर्गत मटन मार्केट अपने चरम सीमा में बिक्री करते हुए  नजर आ रहे है ,जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की मिली मौन सहमति नहीं कर रहे थे कोई कार्यवाही।

,शासन के आदेशो को चिड़ाते हुए  खुलेआम मुर्गा,मछली की  बिक्री जारी रखा गया है, जिसको समाज सेवको द्वारा बंद करने का अनुरोध थाना प्रभारी कटघोरा से किया गया ,जिससे तत्काल प्रभाव से थाने प्रभारी द्वारा संचालित दुकानों को प्रभाव से बंद करा कर महती जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन किया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!