छत्तीसगढ़
शराबी वाहन चालक से ट्रक जा घुसा सड़क किनारे बने दुकान व मकान में, बाल बाल बचे घर के सदस्य।
बांकिमोंगरा (आई.बी.एन -24) जिला कोरबा के थाना बांकी मोंगरा क्षेत्र अंतर्गत बांकी मोंगरा के 2 न. मुख्य मार्ग से लगे मकान व दुकान में एक ट्रक CG- 12 S – 0822 अनियंत्रित होकर जा घुसी, जिससे मकान व दुकान समेत पूरी समान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, मकान के अंदर के लोग बाल बाल बचे,, कोई जनहानि नही हुई,,, बताए अनुसार वाहन चालक पूरी तरह शराब के नशे में था, जिसके वजह से ये घटना हुई,जो गाड़ी से कूद कर अपने आप को बचाया,,
घटना दिनांक 20/12/23 दोपहर लगभग 3 बजे का है, फिलहाल वाहन चालक बांकी पुलिस के गिरफ्त में है।