b333b946-0754-45fb-b200-5d3bb542adb1
ibnad
previous arrow
next arrow
Uncategorized

दिवंगत शिक्षक की धर्म पत्नि को एक्सग्रेसिया राशि प्रदत्त।

पाली (आई.बी.एन -24न्यूज)विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत संकुल सपलवा केंद्र प्रभारी वीरेंद्र कुरें का गत दिनों सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। आज उनकी धर्मपत्नी को एक्सग्रेसिया राशि का भुगतान किया गया।

विदित हो कि शिक्षक श्री कुर्रे संकुल सपलवा में संकुल प्रभारी थे। जिनकी गत दिनों पाली बाइपास मे सरायपाली ओवरब्रिज में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह मूलत जिला बेमेतरा के सबलपुर गांव के निवासी थे। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। आज मृत्यु उपरांत मिलने वालीं शासकीय राशि एक्सग्रेशिया देने के लिए स्वयं बीईओ श्यामानंद साहू अपने मातहत एबीईओ मनीराम मरकाम, संकुल प्रभारी गिरीश गौतम, अनिल जगत आदि अन्य के साथ उनके निवास स्थान पहुंचे और दिवंगत शिक्षक वीरेंद्र कुर्रे को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। और एक्स ग्रेशिया की राशि प्रदान किया।
सीएसी साथियों ने भी दी श्रद्धांजलि राशि

दिवंगत विरेन्द्र कुर्रे (सीएसी; सपलवा) की धर्मपत्नी को सीएसी साथियों द्वारा एकत्रित सहयोग राशि 25500/- रूपए विकास खण्ड सीएसी पाली के अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा उनके गृहग्राम जाकर उनकी धर्म पत्नि को प्रदान किया।पाली ब्लॉक के समस्त संकुल प्रभारी अपने किसी साथी के दिवंगत होने पर श्रद्धांजलि योजना के तहत राशि दिवंगत परिवार को प्रदान करते हैं ।इस अभिनव पहल की मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है ।प्रभारी श्री गौतम ने बताया कि यह अभी शुरुआत है ,भविष्य में इस निधि में वृद्धि कर अधिकाधिक राशि का भुगतान करने का लक्ष्य रखा गया है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!