WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
Uncategorized

मुफ्त बिजली और शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बदलाव जरूरी:- केजरीवाल।

उन्होंने कहा- लोगों को हम रेवडी बांटते हैं कांग्रेस-भाजपा उनसे लेती है।

बिलासपुर (आई.बी.एन. -24) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को बिलासपुर में जनसभा के जरिए हुंकार भरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभा के दौरान कहा कि दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के लोगों को भी शिक्षा चिकित्सा बिजली और महिलाओं को बसों में सफर मुक्ति मिलनी चाहिए इसके लिए छत्तीसगढ़ में बदलाव जरूरी है लोगों की भलाई के लिए हम रेवड़ी बांटते हैं लेकिन भाजपा और कांग्रेस उनकी रेवड़ी को ले लेती है ।

23 सालों से लूट रही भाजपा-कांग्रेस

श्री केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ बने 23 साल हो गए हैं भाजपा और कांग्रेस सिर्फ लोगों को लूट रही है छत्तीसगढ़ को दूसरे प्रदेशों में भ्रष्टाचार वाले राज्य के रूप में जाना जाता है वही दिल्ली को खुशहाल और विकास करने वाले प्रदेश के रूप में जाना जाता है भगवंत सिंह मान ने कहा कि वोटिंग मशीन में आपको भाजपा कांग्रेस बसपा और अन्य पार्टियों के साथ आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह नजर आएगा ।

बिलासपुर के साइंस कॉलेज में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) की जनसभा हुई आम जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल ने कहा कि जब मैंने फ्री बिजली दी तो मोदी जी बहुत गुस्सा हुए कहने लगे कि फ्री रेवड़ी बांट रहा है मैंने लोगों के हाथों में 6 रेवड़ियां रखी है पहली रेवड़ी में मुफ्त बिजली दी गई लोगों के घरों में अब बिजली बिल तो आता है लेकिन वह शून्य रहता है दूसरी रेवड़ी के रूप में बेहतर शिक्षा दी गई दिल्ली के स्कूलों में आज जज वकील अधिकारी और गरीब आदमी के बच्चे एक साथ पढ़ते हैं तीसरी रेवड़ी जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल खुलवा कर दिया है इन अस्पतालों में बुखार से लेकर कैंसर तक का इलाज व ऑपरेशन फ्री में होता है चौथी रेवड़ी यह है कि दिल्ली की महिलाएं सरकारी व निजी बसों में बिल्कुल फ्री में सफर करती हैं पांचवी यह कि हर परिवार के वृद्धों को फ्री में तीर्थस्थालों के दर्शन कराए जा रहे हैं छवठी रेवड़ी सभी बेरोजगार बच्चों के रोजगार का इंतजाम कर रहा हूं हमने 12 लाख बच्चों को नौकरी दे दी पंजाब में 30 लाख बच्चों को रोजगार दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ के लोगों को भी यह रेवड़ी चाहिए ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!