WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़स्वास्थय

छुट्टी के दिन में भी लेमरू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लगा रहा मरीजों की संख्या का तांता लगातार ..

कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छुट्टी के दिन भी लगा रहा मरीजों की संख्या का तांता मौसम मे हो रहे लगातार बदलाव के कारण इस समय सभी तरफ मौसमी बीमारीयो का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है इससे सामान्य जन जीवन प्रभावित होते नजर आ रहा है इसका बहुत व्यापक असर ग्रामीण जन जीवन और विशेष कर सुदुर वनांचल क्षेत्रों के गाँव में देखने को मिल रहा है चूँकि शहरी क्षेत्रों में लोगों के पास ईलाज कराने के कई विकल्प होते हैं सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के साथ साथ बड़े बड़े निजी अस्पतालों की भी सुविधा रहती है लेकिन दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के आम जन के आसपास वहाँ संचालित स्वास्थ्य केन्द्र ही एक मात्र सुविधा रहती है या तो उपस्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप मे है लेकिन तीन दिनों की लगातार शासकीय अवकाश होने के कारण अभी उपस्वास्थ्य केन्द्र के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी बंद है।

क्यो कि एक ओर जहाँ उपस्वास्थ्य केन्द्र मे महिला स्टाप ही सामान्य तौर पर होते हैं वैसे ही पी.एच.सी में भी अधिकांश महिला स्टाप ही होते हैं जो हरितालिका तीज मनाने के लिए अपने अपने घर चल दिये है ऐसे में एक सुखद नजारा और मन को सुकुन देने वाला दृश्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू मे देखने को मिला जहाँ डॉ एल.आर गौतम अपने अधीनस्थ स्टाप के साथ तन मन से आने वाले मरीजों को पूरे समय तक देखते रहे,

आज अवकाश होने के बावजूद भी लेमरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी100के पार136था जिसमें अधिकांश मरीज बुखार एवं सदीऀ खांसी के ही थे जो बहुत ही दुर के गाँव से आये थे.इस संबंध है डा गौतम के द्वारा बताया गया कि कभी भी लगातार दो दिवस की अवकाश होने पर पी.एच.सी मे कम से कम एक समय की ओपीडी संचालित करने का खंड चिकित्सा अधिकारी डा.दीपक सिंह राज सर द्वारा बहुत ही स्पष आदेश एवं निर्देश बहुत पहले ही प्रसारित किय जा चुका है इसी आदेश का पालन करने के साथ ही स्व प्रेरित होकर स्वतः ही लोगों को होने वाले व्यवहारिक समस्याओ को ध्यान मे रखकर मौसमी बीमारीयो के विभीषिका को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाप कुमारी सुमन यादव, मीता मरकाम, सिलेना खलखो एवं एकता कुजुर के सहयोग और सहभागिता से इतनी बड़ी तादात में आये मरीजों का उचित जाच उपचार एवं परामर्श दिया जा सका ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!