Uncategorized
अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर किया अपनी इहलीला समाप्त।
संवाददाता -प्रमोद कुमार बंजारे।
कोरबा (आईबीएन-24) कोरबा जिला के थाना दीपका अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम रैनपुर ब्लॉक् पाली जिला कोरबा ( छ,ग,) निवासी लक्ष्मण विश्वकर्मा पिता स्व,जयनारायण विश्वकर्मा जो कारपेंटर का काम करता था। लक्ष्मण विश्वकर्मा जोकि शुक्रवार को मुड़ापार अपने बहन के घर आया हुआ था। शनिवार को अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे से 9बजे के बिच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या किया मौके पर हरदीबाजार थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। और हरदी थाना पुलिस कर्मचारीयों के द्वारा जाँच पड़ताल करते हुए पंचनामा करते हुएँ शव को पोस्टमार्डम कराकर परिजनों को सौपा गया।