युवा कांग्रेस कोरबा (ग्रामीण) एव एनएसयूआई ने ED के द्वारा किये गए द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध स्वरूप बांकी चौक में किया नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन…
ED नही ये बीजेपी केंद्र सरकार की कठपुतली है -- मधुसूदन,दीपक वर्मा
कोरबा (आईबीएन-24) युवा कांग्रेस जिला कोरबा एव एनएसयूआई के द्वारा युवा कांग्रेस जिला महामंत्री मधुसूदन दास एव एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में ED के द्वारा छत्तीसगढ़ में द्वेषपूर्ण भावना से किये जा रहे कार्यवाही के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए बांकी मोंगरा चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करवाया गया एव किये जा रहे कार्यवाही का विरोध किया गया!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा की — भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार डर गई है इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये जा रहे विकास के कार्य उनको पसंद नही आ रहा है इसी कारण से इनके द्वारा यहा पर केंद्र के बीजेपी सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से ओतप्रोत होकर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी,विधायको के यहां ED का उपयोग करके परेसान करने का कार्य किया जा रहा है कुलमिलाकर छत्तीसगढ़ सरकार के विकासशील कार्य को देख को बीजेपी सरकार घबरा गए है इसी का बदला लेने के उद्देश्य से ये सब कृत्य किया जा रहा है युवा कांग्रेस इन सब कृत्यों का विरोध करती है एव आज हमारे द्वारा विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया एव केंद्र सरकार के कठपुतली के तौर पर कार्य कर रही ED का विरोध किया गया है…!
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरूदास महन्त, जिला सचिव नवल किशोर पंडित एव पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ए विश्वास ने कहा की — केंद्र सरकार हमारे मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो से परेसान है एव मुद्दों की कमी के कारण उनके द्वारा ED का दुरुपयोग करके सिर्फ और सिर्फ परेसान करने का कार्य किया जा रहा है हम ED के कार्यवाही का विरोध करती है…
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व युवा कांग्रेस सचिव शुभम महन्त, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश यादव,पूर्व सचिव मुकेश सिंह, राजेश मनहर,गुलसंदीप ब्लॉक अध्यक्ष तुषार साहू,आकाश पटेल,बबलू मारवा,ब्लॉक महासचिव आनंद,वेदरत, रुद्र,सुरेंद्र,बिट्टू राव,रोहन चौहान,सुरेंश चौहान,पुष्पेंद्र चौहान,और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे….!