WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्र.12 से श्रीमती ममता दामोदर राठौर एवं जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्र.15 से दामोदर राठौर भैया जी के प्रति क्षेत्र की जनता का अटूट विश्वास,हर्ष,उमड़ रहा प्रेम का जन सैलाब |

संवाददाता-मंगलम महंत |

हरदीबाजार(आई.बी.एन-24न्यूज़)हम लोगो के बीच पिछले पंचवर्षिय चुन्नाव मे जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्र.15 से श्रीमती ममता दामोदर राठौर जी भारी मत एवं बहुमतो से अपनी सहभागी प्रत्याशियो को पछाड़ जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्र.15 मे विजयपताका फहराये,और जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्र 15 मे अपना अमुल्य स्थान बनाकर समर्पण निस्वार्थ भाव से सेवा करते चले आ रहे हैं,वर्तमान समय मे श्रीमती ममता राठौर जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्रमांक 12 से तथा श्री दामोदर राठौर जनपद पंचायत कटघोरा क्षेत्र क्र 15 से अलग अलग क्षेत्र क्रमांक से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं,दोनो क्षेत्र क्र से इन्हे अपार जनसमर्थन प्राप्त होता दिख रहा है,गली-गली गाँव गाँव में इनके चर्चे और इनके प्रति हर्ष के साथ-साथ मत समर्पण का भाव देखने को मिल रहा है।

इन्हें छोटे बच्चे से लेकर नारी शक्तियाँ और बुज़ुर्ग सियान सभी लोग पसंद करते हैं,पिछले पंचवर्शीय सालो मे इनके द्वारा अनेक विकास कार्य किए,गाँव पंचायतो मे बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार के अवसर दिलाये, सड़क, नाला, तालाब, भवन, बनायें जैसे विकास कार्य तथा पुन: निर्माण कार्य इनके द्वारा किया गया,इनके पिच्छले चुनाव के परिणाम के बाद दो से ढाई साल कोरोना वायरस के कारण विकास कार्य मे बहुत बड़ी परेशानी आ गई थी,जिस्का इन्हो ने खेद जताया है,और इसकी भरपाई करने की बात कही है,इनका व्यक्तित्व अत्यन्त सरल, मृदुभाषि,कर्मठ,जुझारु, कर्मशील होने के कारण जनता के लोकप्रिय बने हुए है |

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!