धमतरी की बेटियों ने राज्य स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग में किया धमतरी का नाम रोशन।
धमतरी (आई.बी.एन -24) विगत दिनों राज्य स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता राजनांदगांव में आयोजित हुई थी जिसमें हमारे धमतरी के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था और अपने साहस और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मेडल प्राप्त किया जिसमें महिला वर्ग में ओजल साहू ने गोल्ड मेडल, लीना राजपूत गोल्ड मेडल, तेजस्वीनी सारथी गोल्ड मेडल, मुस्कान सारथी गोल्ड मेडल, कविता गोल्ड मेडल, काजल सिन्हा गोल्ड मेडल,रागिनी साहू सिल्वर मेडल,रूपाली निषाद सिल्वर मेडल, पलक सोनी सिल्वर मेडल,वहीं पुरुष वर्ग में मयंक पटेल गोल्ड मेडल, रितेश साहू गोल्ड मेडल, मोनेश पांडे सिल्वर मेडल, सिद्धार्थ तिवारी ब्रोंज मेडल, भावेश साहू ब्रोंज मेडल प्राप्त कर धमतरी जिले का नाम रोशन किया है और खेल स्पर्धा में धमतरी का नाम अग्रिण किया है वहीं महिला वर्ग की चैंपियनशिप भी हमारे धमतरी के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया है यह सभी खिलाड़ी आने वाले राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए भी तैयारी कर रहे हैं इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए धमतरी के महापौर विजय देवांगन जी, लक्ष्मण साहू ( पहलवान )अध्यक्ष क्रीडा भारती संघ, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री थिटे सर, श्री कन्हैया पटेल प्राचार्य नगर निगम स्कूल धमतरी, व्यायाम शिक्षक गिरीश गजपाल, शिवा प्रधान हमदर्द रक्तदान सेवा समिति ,हेमराज सोनी, उस्ताद भागवत यादव, राजू सोनकर, योगेश साहू, राजेश बैध ,कोच चंद्रदीप, विजय यादव, देवेश जोशी, ननकू महाराज, खिलाड़ियों के विशेष सहयोगी निकिता स्पोर्ट्स एंड ऑप्टिकल, बाघमाल प्रेमराज सेठिया ज्वेलर्स एवं धमतरी जिले के विभिन्न खेल संघो एवं व्यायाम शिक्षक संघ द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उत्तर भविष्य की कामना की है हम आपको बता दे की ओजल साहू पिछले 5 साल से ऑल इंडिया चैंपियनशिप में ऑल इंडिया स्ट्रांग गर्ल का खिताब अपने नाम कर रही है इस बार भी वह इस किताब के लिए कड़ी मेहनत कर रही है इसी प्रकार धमतरी के खिलाड़ियों ने 14 मेडल प्राप्त कर धमतरी जिले को पूरे छत्तीसगढ़ में खेल की दुनिया में आगे रखा हुआ है। इस खेल की तैयारी रोजाना नगर निगम स्कूल में नगर निगम स्पोर्ट्स अकादमी में सुबह शाम होती है जिसमें आसपास के गांव से भी खिलाड़ी यहां अपनी तैयारी के लिए आते हैं इस अकादमी में अलग-अलग खेलों की भी तैयारी की जाती है फिटनेस ट्रेनिंग दिया जाता है।