WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

क्राइम रिपोर्ट: कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई  एक करोड़ से अधिक रकम की गांजा जब्त ।

कोरबा/ कटघोरा (आई.बी.एन 24)नशे के सौदागरों के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उड़ीसा से गांजा लोड कर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे कंटेनर को पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कंटेनर से 500 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से गांजा तस्करी की इनपुट मिली थी। इस पुख्ता सूचना के आधार पर आज कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर पुलिस टीम ने कंटेनर को जब्त कर गांजा बरामद किया है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी।
गौरतलब है कि कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थानेदारों द्वारा नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा पुलिस को गांजे का बड़े खेप उड़ीसा से निकलने की जानकारी मिली थी। इस जानकारी के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम को अलर्ट कर नेशनल हाइवे से गुजरने वाली संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने की निर्देश दिया गया था। सोमवार की शाम पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना के मुताबिक संदिग्ध ट्रक कंटेनर के सुतर्रा से अंबिकापुर की ओर जाते देखा गया। पुलिस ने तत्काल कंटेनर को रूकवाकर उसकी जांच की गयी। जांच में पुलिस ने कंटेनर से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया। जिसका वजन 500 किलो से ज्यादा होने की बात कही जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गयी। शाम से देर रात तक पुलिस जब्त गांजे का वजन कर इस मामले में कागजी कार्रवाई पूरी करती रही। बताया जा रहा है कि कटघोरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया गांजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया था। इस गांजा तस्करी का मास्टर माइंड कौन है ? नशे के इस कारोबार के पीछे के पीछे सक्रिय सिंडिकेट के साथ ही बड़े तस्करों की जानकारी पुलिस जुटा रही है। कटघोरा पुलिस द्वारा पकड़े गये गांजे की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक बतायी जा रही है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!