WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

नगर पालिका परिषद दीपका में भाजपा पार्षद को छोड़कर निर्दलीय पार्षदों को दिया पीआईसी मेंबर का प्रभार अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा पार्षद नाराज।

दीपका (आई.बी.एन -24) नगर पालिका परिषद दीपका के विभिन्न प्रशासनिक एवं विकास कार्यों की देखरेख और संचालन में अहम भूमिका निभाने के लिए
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत द्वारा जानकारी साझा की गई। नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह कदम उठाया गया है। नगर पालिका दीपका द्वारा जारी पत्र के अनुसार, पीआईसी गठन की जानकारी कलेक्टर, नगर प्रशासन, एवं संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।जिससे भाजपा के पार्षदों को तवज्जों न देकर निर्दलीय पार्षदों को विभाग का बंटवारा किया गया है, दीपका नगर पालिका में पी.आई.सी मेंबर के लिए भारतीय जनता पार्टी के पार्षद को छोड़कर बनाया गया। निर्दलीय पार्षद को भारतीय जनता पार्टी के पास 5 पार्षद को छोड़कर बनाया गया, वह भी साहू समाज के दो पार्षद एवम कंपनी से भी अध्यक्ष एवम पार्षद को लिया गया पी आई सी मेंबर में, जिसमें भाजपा पार्षदों को दरकिनारा किया गया। जिससे भाजपा पार्षदों में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है

पीआईसी सदस्य एवं उनके विभाग इस प्रकार हैं :-

1. श्रीमती संगीता साहू – शिक्षा, महिला तथा बाल कल्याण विभाग

2. अरुणीश तिवारी (दादा भाई) – राजस्व एवं आवास विभाग

3. श्री आलोक परेडा / आवास, पर्यावरण विभाग एवं लोक निर्माण विभाग

4. श्रीमती सुमनलता दीपक गिलहरे – जल विभाग

5. श्री सुखसागर साहू – विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग

6. अविनाश कुमार सिंह – स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग

7. श्रीमती सविता कंवर – खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास एवं नियोजन विभाग

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!